Jan 3, 2022, 15:30 PM
2021 का गया साल बेशक इंडस्ट्री के लिए अच्छा नहीं रहा है लेकिन दर्शकों को अपने पसंदीदा सितारों की वापसी का बेसब्री से इंतजार है. आने वाले साल में कई बड़ी फिल्में और सितारे स्क्रीन पर होंगे लेकिन यह तब होगा जब हालात सही होंगे . उम्मीद है इस साल में इन फिल्मों से फिल्म इंडस्ट्री का चेहरा फिर से उभरेगा और आर्थिक हालात भी ठीक होंगे .
लाल सिंह चड्ढा
लाल सिंह चड्ढा आमिर खान अभिनीत फिल्म है और अपनी लोकेशन्स, लंबे शूटिंग शेड्यूल और देरी के कारण चर्चा में है. लंबे समय से प्रतीक्षित यह कॉमेडी-ड्रामा अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित पटकथा से अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित फिल्म है. यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस, वायकॉम 18 स्टूडियोज और पैरामाउंट पिक्चर्स द्वारा निर्मित है और 1994 की फिल्म फॉरेस्ट गंप (विंस्टन ग्रूम के इसी नाम के 1986 के उपन्यास पर आधारित) की रीमेक है. फिल्म में करीना कपूर और नागा चैतन्य भी हैं. इस 14 अप्रैल को आना है .
पृथ्वीराज
चाहमाना (चौहान) वंश के राजा पृथ्वीराज चौहान पर आधारित यशराज की फिल्म में अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा, साक्षी तंवर, मानव विज और ललित तिवारी जैसे कलाकार हैं. चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 21 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी.
आरआरआर
आरआरआर एक तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे हिन्दी में डब करके भी रिलीज किया जा अरहा है. एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एन. टी. रामा राव जूनियर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट और ओलिविया मॉरिस हैं जबकि समुथिरकानी, एलिसन डूडी, रे स्टीवेन्सन और श्रेया सरन सहायक भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी दो भारतीय क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू (चरण) और कोमाराम भीम (राम राव) के जीवन पर आधारित है और 1920 के समय काल में फ़िलमाई गई यह फिल्म 7 जनवरी को रिलीज होनी है.
गंगूबाई काठियावाड़ी
संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी आलिया भट्ट की भूमिका वाली फिल्म है और इसमें अजय देवगन और इमरान हाशमी के साथ विजय राज, इंदिरा तिवारी और सीमा पाहवा भी हैं. फिल्म की कहानी गंगा के गंगूबाई बनने के लिए परिस्थितियों की कहानी है जो कामठीपुरा के लाल बत्ती क्षेत्र पर लोहे की मुट्ठी से शासन करती है. एस हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ पर आधारित यह फिल्म 18 फरवरी को रिलीज होने वाली है.
केजीएफ चैप्टर 2
KGF चैप्टर 1 की बड़ी सफलता के बाद KGF चैप्टर 2 एक कन्नड़ पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म है, जिसे प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है. देश भर में दक्षिण भारतीय फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए KGF चैप्टर 2 में दक्षिण भारतीय सुपरस्टार यश, संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन और प्रकाश राज को लिया गया है और इसे 14 अप्रैल को रिलीज करने की तैयारी है .
लूप लपेटा
लूप लपेटा 1998 की जर्मन कल्ट क्लासिक रन लोला रन की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. आकाश भाटिया द्वारा निर्देशित और सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और आयुष माहेश्वरी द्वारा निर्मित इस फिल्म में तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म समय के खिलाफ एक महिला की उन्मादी दौड़ की कहानी है जिसे 22 अक्तूबर को रिलीज किया जाएगा.
ब्रह्मास्त्र भाग एक: शिव
इस साल आने वाली फिल्मों में सबसे बड़ी रिलीज ब्रह्मास्त्र है जो करीब आठ साल से बन रही है. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस सुपरहीरो फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी हैं और यह 9 सितंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ होगी. देश में बनी सबसे महंगी फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी.
मेजर
मेजर की कहानी 2008 में 26/11 के हमलों के दौरान मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की शहादत की घटनाओं पर बनी फिल्म है. शशि किरण टिक्का द्वारा निर्देशित और सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, जी महेश बाबू एंटरटेनमेंट और ए + एस मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म तेलुगु और हिंदी में एक साथ शूट की गई और बाद में मलयालम में डब की गई, इस फिल्म में आदिवासी शेष मुख्य भूमिका में हैं और इसे 11 फरवरी को रिलीज किया जाएगा.
गहराईयां
शकुन बत्रा की यह एक और बड़ी फिल्म है जिसमें नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर के साथ दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा प्रमुख भूमिकाओं में हैं. प्राइम वीडियो पर इसे 25 जनवरी को रिलीज किया जाएगा .
जयेशभाई जोरदार
दिव्यांग ठक्कर द्वारा लिखित और निर्देशित इस सोशल कॉमेडी फिल्म में रणवीर सिंह एक गुजराती व्यक्ति की भूमिका में हैं, जो समाज में पुरुषों और महिलाओं के लिए समान अधिकारों की वकालत करता है. यह फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
फ्रेडी
अलाया एफ के साथ मुख्य भूमिका में कार्तिक आर्यन अभिनीत, फ्रेडी को शशांक घोष द्वारा निर्देशित किया गया है. यह फिल्म बालाजी मोशन पिक्चर्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के बैनर तले संयुक्त रूप से एकता कपूर और जय शेवकरमणि द्वारा बनाई गई है. फ्रेडी दो प्रोडक्शन हाउस के बीच पहला सहयोग है. इसे भी 25 फरवरी को आना है.
बच्चन पांडे
बच्चन पांडे अक्षय कुमार की 2022 की दूसरी सबसे बड़ी रिलीज़ एक्शन कॉमेडी फिल्म है जिसमें अक्षय एक गैंगस्टर की भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्ममें कृति सेनन और जकलीन फर्नांडीज भी हैं, इसे 4 मार्च को रिलीज़ किया जाना है.
शमशेरा
शमशेरा को भी 2022 की सबसे बड़ी फिल्मों में गिना जा रहा है. शमशेरा में रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की भूमिकाएँ हैं. इस पीरियड फिल्म को 18 मार्च को रिलीज़ होना है.
एक्शन हीरो
कलर येलो प्रोडक्शंस और टी-सीरीज़ की आयुष्मान खुराना अभिनीत यह फिल्म अनिरुद्ध अय्यर द्वारा निर्देशित है. आनंद एल राय और भूषण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित एक कलाकार की यात्रा पर आधारित है और इसे 8 जून को रिलीज किया जाना है.
शहज़ादा
कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेड़का अभिनीत, शहज़ादा रोहित धवन द्वारा निर्देशित एक एक्शन से भरपूर पारिवारिक संगीतमय फिल्म है. भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अल्लू अरविंद, एस.राधा कृष्णा और अमन गिल द्वारा निर्मित यह फिल्म 4 नवंबर को प्रदर्शित होगी.
एक विलेन रिटर्न्स
एक विलेन की शानदार सफलता के बाद एक विलेन रिटर्न्स मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और बालाजी मोशन पिक्चर्स और टी-सीरीज़ के बैनर तले एकता कपूर, शोभा कपूर, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित फिल्म है. जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया प्रमुख भूमिकाओं वाली इस फिल्म को 8 जुलाई को रिलीज किया जा रहा है.
हीरोपंती 2
टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया अभिनीत हीरोपंती 2 टाइगर की डेब्यू फिल्म का सीक्वल है. अहमद खान द्वारा निर्देशित यह रोमांटिक एक्शन फिल्म 29 अप्रैल को आ रही है.
जुग जुग जीयो
धर्मा प्रोडक्शंस की इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल के साथ अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी की भूमिकाएँ है और इसे 24 जून को रिलीज़ किया जा रहा है.
सर्कस
रोहित शेट्टी की यह कॉमेडी ड्रामा 1982 की फिल्म अंगूर की रीमेक है. इसमें रणवीर सिंह पहली बार डबल रोल में हैं. इसके अलावा इसमें पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज, वरुण शर्मा, सिद्धार्थ जाधव, जॉनी लीवर और संजय मिश्रा भी हैं और यह 15 जुलाई को रिलीज होगी.
आदिपुरुष
रामायण पर आधारित इस पौराणिक फिल्म में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान हैं. हिंदी और तेलुगु में एक साथ शूट की गई यह फिल्म तमिल, मलयालम और कन्नड़ में डब किए गए संस्करणों के साथ 11 अगस्त को रिलीज होगी.
रक्षाबंधन
हाल ही में रिलीज़ हुई अतरंगी रे के बाद, आनंद एल राय के साथ अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म रक्षा बंधन भूमि पेडनेकर के साथ बनी फिल्म है और इसे आदिपुरुष के साथ ही 11 अगस्त को रिलीज किया जाएगा.
विक्रम वेधा
ऋतिक रोशन, सैफ अली खान और राधिका आप्टे की भूमिकाओं वाली इस फिल्म को 30 सितंबर को सिनेमाघरों में लाया जा रहा है. पुष्कर और गायत्री मिलकर ही हिंदी रीमेक का निर्देशन कर रहे हैं. विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में ऋतिक रोशन विलेन का रोल निभाने वाले हैं. इस फिल्म में सैफ अली खान भी नजर आएंगे और वो भी वर्दी पहनकर पुलिसवाले के रोल में. तमिल फिल्म विक्रम वेधा के इस रीमेक में ये दोनों सितारे एक-दूसरे से लड़ते हुए दिखाई देंगे.
राम सेतु
अक्षय कुमार की एक और बड़ी फिल्म राम सेतु को दिवाली पर रिलीज किया जा रहा है. अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा भी हैं और यह 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.
मेरी क्रिसमस
2022 की आखिरी इस बड़ी रिलीज में कैटरीना कैफ को तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ श्रीराम राघवन के निर्देशन में स्क्रीन साझा करते हुए देखा जाएगा, जो अंधाधुन के लिए जाने जाते हैं. मेरी क्रिसमस 23 दिसंबर को रिलीज होगी.
लॉस्ट
यामी गौतम अभिनीत लॉस्ट अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित फिल्म है. इसमें अभिनेता पंकज कपूर, राहुल खन्ना, नील भूपालम, पिया वाजपेयी और तुषार पांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. लॉस्ट एक ड्रामा फिल्म है. फिल्म की शूटिंग जुलाई 2021 में कोलकाता और पुरुलिआ में हुई है. इसे 14 सितंबर को आना है.
रॉकेट गैंग
जाने-माने कोरियोग्राफर और ज़ी स्टूडियोज द्वारा तैयार किए गए जादू को देखने का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है क्योंकि फिल्म को रिलीज की तारीख मिल गई है. इस फिल्म में आदित्य सील और निकिता दत्ता लीड रोल में नजर आने वाले हैं. रॉकेट गैंग 6 मई 2022 को देश भर में स्क्रीन पर आएगी. बॉस्को मार्टिस बतौर डायरेक्टर डेब्यू करते नजर आएंगे.
चुप
आर बाल्की निर्देशित फिल्म चुप सनी देओल, दुलकर सलमान, श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट की भूमिकाओं वाली फिल्म हैं. इस फिल्म को खुद आर बाल्की ने लिखा है. पटकथा और संवाद आर बाल्की, समीक्षक से लेखक बने राजा सेन और ऋषि विरमानी द्वारा लिखे गए हैं. फिल्म को 10 सितंबर को रिलीज किया जा रहा है .
सालार
केजीएफ चैप्टर 1 और केजीएफ चैप्टर 2 के निर्माता और निर्देशक की एक और फिल्म सालार भी इसी साल आएगी. सुपरस्टार प्रभास और श्रुति हासन अभिनीत और निर्देशक प्रशांत नील की इस फिल्म को 14 अप्रैल 2022 को दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा.
फतेह
अभिनंदन गुप्ता द्वारा निर्देशित, फतेह सोनू सूद अभिनीत एक हाई-एक्शन ड्रामा फिल्म है. अभिनंदन गुप्ता द्वारा निर्देशित ज़ी स्टूडियोज और शक्ति सागर प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है. इसे 22 मार्च को आना है .
गणपति
टाइगर श्रॉफ गणपथ के साथ अपने एक्शन अवतार में लौट आए हैं. विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कृति सेनन भी एक्शन करती दिखेंगी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्रिसमस के मौके पर 23 दिसंबर 2022 को थिएटर्स में रिलीज होगी.
भूल भुलैया 2
भूल भुलैया 2, 2008 में आयी फिल्म भूल भुलैया का का दूसरा भाग है. जहां इस फिल्म के पहले भाग में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे तथा उनके साथ विद्या बालन, राजपाल यादव, और परेश रावल आदि कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आये थे. तो वहीं इस फिल्म के दूसरे पार्ट में अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन नजर आने वाले हैं, जिनके साथ कियारा अडवाणी, तब्बू, संजय मिश्रा और गोविन्द नामदेव नज़र आयेंगे. ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी ड्रामा होगी. भूल भूलैया 25 मार्च 2022 को रिलीज़ होगी.
भेड़िया
भेड़िया साल 2022 की एक फैंटसी ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन अमर कौशिक द्वारा किया जा रहा है. फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन, लीड रोल में नज़र आयेंगे. ये फिल्म साल 14 अप्रैल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट
आर. माधवन की बहुप्रतीक्षित निर्देशन वाली पहली फिल्म रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट 1 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में उतरेगी. भारतीय वैज्ञानिक नांबी नारायणन और इसरो के पूर्व वैज्ञानिक के जीवन पर बनी और जासूस कांड से जुड़ी इस फिल्म में माधवन अपनी पहली निर्देशित फिल्म में नंबी नारायणन की भूमिका निभाएंगे. फिल्म में सिमरन, रजित कपूर, रवि राघवेंद्र, मिशा घोषाल, गुलशन ग्रोवर, कार्तिक कुमार और दिनेश प्रभाकर जैसे कलाकारों की टुकड़ी भी शामिल है, जिसमें शाहरुख खान और सूर्या की विशेष भूमिका है.